NATIONAL NEWS

बीकानेर कमला कॉलोनी की मावा दुकानों से लिए 15 नमूने

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 20 जुलाई। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण मिठाइयां उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रतिदिन निरीक्षण अभियान जारी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा कमला कॉलोनी भैंसावाड़ा क्षेत्र में मावा दुकानों का निरीक्षण व जांच की कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि दल द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत के नेतृत्व में दल द्वारा विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर कुल 15 नमूने एकत्र किए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को मावे के संधारण में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा मिलावटी मावा उत्पादकों से सावधान रहने के निर्देश दिए। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण वर्मा, सुरेंद्र कुमार व राकेश गोदारा शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!