NATIONAL NEWS

बीकानेर की औद्योगिक समस्याओं का हो शीघ्र निस्तारण : पचीसिया, नागपाल व कंसल ने भिजवाया उद्योग मंत्री को पत्र

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बींछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल व वर्तमान अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार राज्यवर्द्धन राठौड़ को पत्र भिजवाकर बीकानेर की औद्योगिक समस्याओं के निपटान की मांग की | पत्र में बताया गया कि रिको के अधीन आने वाले ट्रांसफर एरिया को फ्री होल्ड करते हुए रिको को हस्तांतरण किया जाए क्योंकि वर्तमान में राज्य के सभी हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में दिनांक 20 अप्रेल 2023 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में सब-डिविजन, भू उपयोग परिवर्तन, हस्तांतरण, क्रय आदि गतिविधियों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है | समय के साथ –साथ हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों के स्टेटस, पार्टनरशिप विभाजन, पारिवारिक बंटवारा, एवं वित्तीय आधारित समस्याओं जैसी फाइलों का क्षेत्रीय कार्यालयों में अम्बार लग गया है जिसमें अब सरकारी समाधान की आवश्यकता है । सरकार ट्रांसफर एरिया को फ्री होल्ड करते हुऐ, वर्तमान स्वामित्व के एकल पट्टे जारी कर रिको को हस्तानांतरण कर देवें ताकि समस्या समाधान के साथ साथ नई पीढ़ी का आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा | साथ ही बताया गया कि रिको क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर में ड्राफ्टमेन का पद जो कि दिनांक 01.01.2024 से रिक्त पड़ा है जिससे कि उद्यमियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है | उद्यमियों द्वारा यदि कोई फ़ाइल ऑनलाइन लगाई जाती है तो उसका महीनों तक निस्तारण नहीं हो पाता है | साथ ही रिको द्वारा ड्राफ्टमेन का अतिरिक्त प्रभार नागौर के ड्राफ्टमेन को दिया गया है जो कि पूरे सप्ताह में 1 से 2 दिन ही बीकानेर आता है और अतिरिक्त कार्यभार का हवाला देकर फाइलों को लम्बे समय तक निस्तारित नहीं किया जाता है और उद्यमीगण कार्यालय के चक्कर निकालते रहते हैं ऐसे में रिको की व्यवस्था को ऑनलाइन करने का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता है |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!