NATIONAL NEWS

बीकानेर की बसंती कुमावत ने 31 वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर/ मलेशिया।मलेशिया के नीलई शहर में 21 से 27 फरवरी 2025 तक चल रही 31 वीं एशियन टै्क साईक्लिगं प्रतियोगिता के लिए बीकनेर की होनहार गुरुदेव साईक्लिगं प्रशिक्षु बसन्ती कुमावत ने 4 कि.मी. टीम परसुट प्रतियोगिता में 4 मि.55,सैकण्ड का समय लेकर भारत साईक्लिगं टीम को दिलाया काँस्य पदक, स्वर्ण पदक कजाकिस्तान व रजत पदक चाईनीज ताईपे ने हासिल किया । भारतीय साईक्लिगं टीम में हर्षिता जाखड़, भुमिका, अमृता शामिल थी । कोच किसन कुमार पुरोहित और गुरुदेव साइकिलिंग परिवार के श्रवण राम डूडी कोच साब, शिवरतन चौधरी काका, हरी राम तरड़ , धर्म राम जी पहलवान , कोच जीता राम चौधरी , कोच और महाराणा प्रताप अवार्डी तेह सिंह गौर, गणेश बेनीवाल , दिनेश तरड़ , रामकरण जाट महाराणा प्रताप अवार्डी , रामनाथ जी आचार्य, दिलीप कस्वा , राजू फौजी, धर्म राम फौजी , कौसल पटवारी , भारत हरी , किशन पहलवान , रामनिवास भाम्भू , महेश बॉक्सर , रामपुरिया लॉ कॉलेज के डॉक्टर अनंत जोशी, सिस्टर निवेदिता कॉलेज के डॉक्टर रितेश व्यास, गणेश सारण , शशिशेखर किराडु , निरजंन सिंह ने काँस्य पदक जीतने पर बधाई दी ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!