बीकानेर के अपेक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जन की सेवाएं प्रारंभ: चिरंजीवी योजना के तहत भी मिलेगा लाभ








बीकानेर। बीकानेर के अपेक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधाएं प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ तनवीर मालावत ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से किसी भी मनुष्य के अंदर आई विकृतियों तथा अंग विक्षिप्त अवस्था को दूर करने का प्रयास प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से किया जाता है बीकानेर में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधाएं अपेक्स हॉस्पिटल के माध्यम से बीकानेर में प्रारंभ की जा रही है इसके लिए प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति भी की गई है उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के तहत चिरंजीवी योजना का लाभ भी इसमें प्रारंभ किया गया है। लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा सह संयोजक तथा समाजसेवी महावीर रांका ने कहा कि बीकानेर संभाग में प्लास्टिक सर्जरी का कार्य शुरू होने से आमजन को लाभ मिलेगा उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत मरीज को उसी प्रकार के लाभ दिया जाए जिस प्रकार एक सामान्य श्रेणी के मरीज को दिए जाते हैं। अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन के पद पर नवनियुक्त डॉ इरफान पठान ने कहा कि सर्जरी के क्षेत्र में दहेज जैसी कुप्रथा के कारण जलने के मामले आते हैं, प्लास्टिक सर्जरी एक प्रकार से मरीजों के जीवन के पुनर्वास का कार्य है।









Add Comment