NATIONAL NEWS

बीकानेर के तीज त्यौहार और परंपराएं देशभर में रखते हैं विशेष पहचान “झूमे बीकानेर” गीत लॉन्च

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 16 अप्रैल। बीकानेर नगर स्थापना से पूर्व यहां की कला, संस्कृति और परंपराओं पर आधारित गीत ‘झूमे बीकानेर’ रविवार को लांच हुआ।
रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर की कला और संस्कृति और परंपराएं पूरे देश में विशेष स्थान रखती हैं। इन सभी विशेषताओं को समाहित करते हुए तैयार गीत देश और दुनिया में रहने वाले लोगों को बीकानेर की खासियतों से रूबरू करवाएगा।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि किसी भी नगर के लिए उसका स्थापना दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसे पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान गीत लॉन्च करना उसे उत्सव की तरह मानने जैसा है। उन्होंने कहा कि युवा बीकानेर की इन परंपराओं को आगे बढ़ाएं।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित कहा कि बीकानेर की होली और गणगौर सहित अन्य त्योहार बेहद लोकप्रिय हैं। त्योहारों के दौरान आपसी प्रेम और सद्भाव का भाव प्रगाढ़ होता है।
इस दौरान पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, यशपाल गहलोत ,गजेंद्र सिंह सांखला आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
राम फिल्म प्रोडक्शन रामप्रताप पानेचा ने बताया कि गीत में बीकानेर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों, त्योहारों, खानपान और परंपराओं को समाहित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध गायक विशाल सिंह भाटी द्वारा इसे स्वर दिए गए हैं। इस दौरान झूमे बीकानेर की पूरी टीम का स्वागत किया गया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में डॉ. राकेश रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पुरोहित, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, अमित गोस्वामी, शिव पंचारिया, संजय पुरोहित, गोपाल जोशी, विकास पारीक, हेमाराम जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!