
केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया लोकार्पित।

बीकानेर। 23 फरवरी, 2024
बीकानेर के प्रथम व भारत के 51 वें राष्ट्र-स्तरीय अकादमिक संस्थान नाईलिट के नगर केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य-आतिथ्य व कर-कमलों से सम्पन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित,बीकानेर की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, नाईलिट के प्रबंध निदेशक श्री दीपक वासन, इलेक्ट्रॉनिकी व संचार मंत्रालय के वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत- उद्बोधन में प्रबंध निदेशक श्री वासन ने नाईलिट संस्थान का परिचय व स्किल इंडिया मूवमेंट में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को इंगित किया तथा अतिथियों का स्वागत किया।
वैज्ञानिक श्री सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में रोजगार प्राप्त करने का बड़ा क्षेत्र औद्योगिक इकाइयां हैं तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी का लक्ष्य भी 40 करोड़ विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्षेत्र के विभिन्न कोर्सेज में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाना है। सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्किल इंडिया प्रोजेक्ट की प्रभावी क्रियान्विति व विद्यार्थियों को दक्ष व रोजगारपरक बनाने के लिए इस संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा।
कुलपति मनोज दीक्षित जी ने बताया कि भौगोलिक आवश्यकताओं व संसाधनों के दृष्टिगत विद्यार्थियों को दक्ष करने वाले पाठ्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी पाठ्यक्रम के साथ स्किल एजुकेशन जुड़ा है । इस सेन्टर पर अध्ययन से विद्यार्थियों को महत्ती लाभ होगा।
प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने इसे डूँगर महाविद्यालय ही नहीं वरन बीकानेर के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया तथा कहा कि यह राजस्थान का तीसरा केंद्र है जिसकी एक इकाई डूँगर महाविद्यालय व दूसरी गंगासिंह विश्विद्यालय में क्रियाशील रहेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 40 करोड़ विद्यार्थियों को दक्ष बनाने से भारत के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।
महापौर श्रीमती राजपुरोहित ने इस संस्थान को भारत सरकार की दूरदर्शी सोच का परिचायक बताया।
कानून मंत्री श्री मेघवाल ने इस संस्थान के दोनों केंद्रों का डिजिटली लोकार्पण किया तथा अपने संबोधन में कहा कि अभी सम्पूर्ण विश्व मे औधोगिक क्रांति का 4.0 युग है । वर्तमान युग मे रोबोटिक तकनीक, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तथा 3d तकनीकी के विभिन्न पाठ्यक्रमों को सीखने व दक्ष होने की आवश्यकता है। इस संस्थान से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह युवाओं को योग्य व सक्षम बनाएगा तथा बीकानेर के तकनीकि हब बनने का स्वप्न साकार होगा।
इस अवसर पर डूँगर महाविद्यालय व महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय के विद्वान संकाय सदस्य, गण्यमान्य जनप्रतिनिधि व अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे नाइलिट केंद्र बीकानेर के श्री कपिल ने सभी आगन्तुको को मंच से आभार व साधुवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ सोनू शिवा ने किया।

Add Comment