बीकानेर। बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया है। सोमवार को लूणकरणसर पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 45 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीवान सिंह (पुत्र मदन सिंह, उम्र 37 वर्ष, जाति राजपूत) निवासी चिराना , थाना गोठरा, जिला झुंझुनूं के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली से गांजा लेकर ट्रेन के माध्यम से लूणकरणसर पहुंचा था और वहां से बस द्वारा अपने गांव चिराना जाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया।
पुलिस को गश्त के दौरान ये सूचना मिली थी कि नशे की बड़ी खेप ट्रेन के जरिए इलाके में लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही थानाधिकारी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में उप निरीक्षक अनूप सिंह, एएसआई हेतराम, एएसआई वीरेंद्र कालेर, कांस्टेबल राजूराम, विद्याधर और जयराज शामिल थे। टीम ने लूणकरणसर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्र में सघन निगरानी शुरू की। जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति सामान सहित दिखा, टीम ने उसे रोका और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 45 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस गिरोह से जुड़ा है और इसकी सप्लाई चैन कहां तक फैली है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और संभावना है कि पूछताछ के दौरान नशे की तस्करी से जुड़े अन्य नाम और ठिकाने भी सामने आ सकते हैं।
बाइट गणेश कुमार विश्नोई थाना अधिकारी लूणकरणसर
विजुअल्स लूणकरणसर
Add Comment