बीकानेर। रेल स्टाफ की सूझबूझ से बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा टल गया है।
उल्लेखनीय है कि कल शाम लगभग 4 बजे के करीब बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस की बी 1 बोगी में शार्ट सर्किट से देशनोक के बाद आग लग गई। सोमवार शाम को बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस में कई बोगियों में कूलिंग ज्यादा होने की वजह से भी एसी बोगी में सफर कर रहे यात्री तेज कूलिंग से भी परेशान रहे, तो कई बोगियों में तापमान की अधिकता के कारण यात्री परेशान रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले बी 1 बोगी में कूलिंग नहीं होने से बोगी गर्म हो रही थी, बाद में बाथरूम के पास तारों में आग लग गई।इस दौरान ड्यूटी पर कार्यरत टीटीई फिरोज सहित अन्य रेल स्टाफ टीटीई तथा बोगी अटेंडेंट ने तत्परता बरतते हुए आग बुझाई।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
देशनोक के पास घटित इस हादसे के बाद बीकानेर पहुंचने पर ट्रेन में जले हुए तारों को दुरुस्त किया गया।
Add Comment