
बीकानेर। बीकाणा ब्लड सेवा समिति की ओर से कैंसर पीड़ित सात बहनों के इकलौते भाई को रक्त देकर अधिवक्ता अशोक व्यास ने जिंदगी बचाई।शहर के पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर पीबीएम में शिशु कैंसर रोग के काउंसलर सह समन्वयक सुधा पारीक की ओर से उत्तरप्रदेश के मुस्तफाबाद से आए एक कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए आपात ब्लड की मांग आने पर बीकाणा ब्लड सेवा समिति के शहर मंत्री भानु बोहरा से सम्पर्क किया गया।उसके बाद बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तदाता अधिवक्ता अशोक व्यास ने तुरन्त भानु बोहरा कर साथ जाकर अपना रक्तदान कर पीड़ित बच्चे को जीवन दान दिया।
यह बच्चा सात बहनों का इकलौता भाई है और अशोक व्यास के इस नेक कार्य को समिति पदाधिकारियों ने प्रेरणास्पद बताया है । समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष रवि व्यास पारीक, सचिव विक्रम इछपुल्याणी, कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत और शरद सिंह राठौड़ ने रक्तदाता का आभार व्यक्त कर पीड़ित के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उल्लेखनीय है कि समिति के लाइव रक्तदान की मुहिम से जुड़ने के लिए समिति के हेल्पलाइन पोर्टल फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर खाते पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।












Add Comment