NATIONAL NEWS

बीकानेर: गुप्त दानदाता ने खिलाड़ी बच्चो के लिए लगाया वाटर कूलर, प्रेरणा बना रोटरी मरुधरा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के सेवा भाव से प्रेरित होकर एक सामाजिक सेवा से जुड़े दानदाता ने सार्दुल स्पोर्ट्स क्लब में खेल हेतु प्रयासरत खिलाड़ियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करते हुए एक वाटर कूलर भेंट किया है, जिसका लोकार्पण जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री रतन सिंह व क्लब अध्यक्ष श्री कैलाश कुमावत, सचिव श्री प्रेम जोशी द्वारा किया गया।

क्लब सदस्य रूपिन कल्याणी ने जानकारी देते हुए बताया की रोटरी मरुधरा की सेवा भावना से प्रेरित होकर उन्ही के पारिवारिक सदस्य जिन्होंने अपना नाम उजागर करने से मना कर दिया है के द्वारा सार्दुल स्पोर्ट्स मैदान में एक वाटर कूलर लगवाया गया है। मैदान में प्रतिदिन सुबह से शाम तक लगभग 300 से अधिक बच्चो द्वारा क्रिकेट की प्रैक्टिस की जाती है जिसमे कुछ खिलाड़ी स्टेट व नेशनल तक बीकानेर संभाग का परचम लहरा चुके हैं।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री रतन सिंह जी ने रोटरी मरुधरा को सेवा कार्य हेतु धन्यवाद दिया, क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत ने भी खिलाड़ियों की सुविधा के लिए और भी कार्य करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सुधीर भार्गव, राहुल माहेश्वरी, डा. अंबुज गुप्ता, गोविंद कल्याणी, क्रिकेट कोच अनिल सिडाना, मरुधर सिंह, मास्टर मोदक कल्याणी व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। मंच संचालन रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!