NATIONAL NEWS

बीकानेर ! चार साल से थी जान-पहचान, अब वही कर रही ब्लैकमेल, 10 लाख अब तक ले चुकी है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चार साल से थी जान-पहचान, अब वही कर रही ब्लैकमेल, 10 लाख अब तक ले चुकी है

पीड़ित ने बताया कि महिला से उसकी चार साल से जान-पहचान है। वह उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। कहती कि उसके पास अश्लील वीडियो है, जिसको वायरल कर देगी।

चार साल से थी जान-पहचान, अब वही कर रही ब्लैकमेल, 10 लाख अब तक ले चुकी है

चार साल से थी जान-पहचान, अब वही कर रही ब्लैकमेल, 10 लाख अब तक ले चुकी है

बीकानेर. युवक के वीडियो वायरल करने, बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपए ऐंठ लेने के बाद मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के पर्चा बयान पर एक युवती व एक व्यक्ति के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है। समतानगर के रहने वाले युवक श्यामसुन्दर पुत्र बनवारी लाल बिश्नोई ने बेणीसर निवासी एक महिला एवं सीकर निवासी एक शख्स पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। बीछवाल एसएचओ महेन्द्रदत शर्मा के मुताबिक़ पीड़ित ने बताया कि महिला से उसकी चार साल से जान-पहचान है। वह उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। कहती कि उसके पास अश्लील वीडियो है, जिसको वायरल कर देगी।

दस लाख रुपए दिए, आई फोन भी दिलाया

पीड़ित के मुताबिक, समाज में नाम न खराब हो, इसके डर से वह लगातार आरोपी के कहे अनुसार उसे पैसे देता रहा। आरोपियों ने उससे करीब दस लाख रुपए ले लिए हैं। जब प्रार्थी ने इसका विरोध करना चाहा, तो आरोपी महिला ने कहा कि जैसे मैंने दूसरे लोगों को हनीट्रैप में फंसाया है, तेरे को भी फंसा दूंगी। पीडि़त के मुताबिक, उसने आरोपी को आईफोन व स्कूटी भी दिलवाई, जिसकी किश्तें भी वह भर रहा है।

होटल में शराब पार्टी के बाद मारपीट

पुलिस के मुताबिक 4 मई को आरोपी महिला-पुरुष बीछवाल स्थित एक होटल में गए। यहां पर आरोपियों ने शराब पिलाई और गाली-गलौच करने लगे। आरोपियों ने फिर से पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। धारदार हथियार से उस पर वार किए और गुप्तांग पर लात की मारी।

युवती के खिलाफ पहले भी दर्ज हो चुके हैं दो मामले

बीछवाल एसएचओ शर्मा ने बताया कि युवती के खिलाफ पहले भी हनीट्रैप को दो मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में भी हर पहलू पर जांच करेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!