GENERAL NEWS

बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन एवं रिस्टार्ट अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में जिम्नास्टिक समर कैम्प 9 जून से 23 जून 2025 तक ..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जिम्नास्टिक समर कैम्प 9 जून से 23 जून 2025 तक
बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन एवं रिस्टार्ट अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में

बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन एवं रिस्टार्ट अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में समर जिम्नास्टिक्स कैम्प 2025 का आयोजन 9 जून से 23 जून 2025 तक किया जा रहा है। यह कैम्प बच्चों के गर्मी की छुट्टियों के समय का सकारात्मक उपयोग करते हुए उन्हें एक स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि जिम्नास्टिक्स न केवल बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य, लचीलापन एवं संतुलन को बढ़ाता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व में आत्मविश्वास, एकाग्रता और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुण भी विकसित करता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को इस स्वास्थ्यवर्धक एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित करें और इस खेल में शामिल करवाएं।

कैम्प का उद्घाटन शहर विधायक श्री जेठानंद व्यास के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स कोच श्री महेश माथुर के सान्निध्य में किया जाएगा।

कैम्प में प्रदीप सिंह पंवार, संतोष नायक एवं श्री मानक व्यास अपनी स्वेच्छिक सेवाएं प्रदान कर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।

यह कैम्प बीकानेर के सभी बच्चों के लिए खुला आमंत्रण है। अभिभावक अपने बच्चों को इस अनुशासनात्मक और ऊर्जा से भरपूर खेल से जोड़ें एवं एक स्वस्थ व सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करें।

I

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!