NATIONAL NEWS

बीकानेर जिले से एकमात्र अध्यापिका गीता तंवर को राजस्थान के शिक्षक सितारे सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शिक्षकों के शिक्षण आधारित नवाचारों को दुनिया के सामने लाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान के शिक्षक सितारे कार्यक्रम की पहल की थी। इस कार्यक्रम में चयनोपरांत बीकानेर जिले से गीता तंवर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाईयां,नालबड़ी,बीकानेर का वीडियो कंटेंट चयनित हुआ। गीता तंवर को इसके लिए शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने सम्मानित किया। गीता तंवर ने बताया कि राजस्थान के शिक्षक सितारे कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय स्कूलों में दक्षता

आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने और शिक्षकों में दक्षता आधारित शिक्षण के प्रति समझ विकसित करने के लिए दो मिनट का वीडियो तैयार कर अपलोड किया। विशेषज्ञों के पैनल ने दक्षता की मूल अवधारणा की स्पष्टता, शैक्षणिक अनुप्रयोग और समग्र प्रभावशीलता जैसे मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया। वीडियो और एक्टिविटी आधारित शिक्षण और मैजिक ऑफ एबीएल पिटारा के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने पर जयपुर में आयोजित आरकेएसएमबीके सेमिनार में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!