बीकानेर। कुलपति और कुलसचिव के बीच डाटा प्रोसेसिंग के टेंडर को लेकर खड़ा हुआ विवाद, कुलपति ने कुलसचिव की शक्तियां छीन कर उन्हें किया पावर लैस, कुलपति ने उप कुल सचिव को सौंपा कुलसचिव का अतिरिक्त चार्ज, BTU के कुलपति प्रो. अंबरीश शरण ने कहा- ‘मैंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कोई कार्रवाई नहीं की, कुल सचिव के विरुद्ध जांच कमेटी गठित की है, यदि वे पद पर रहेंगे तो जांच प्रभावित होने का अंदेशा रहेगा’, कुल सचिव डॉ. नरेन्द्र थोरी ने कहा-‘कुल सचिव को हटाने का अधिकार केवल कार्मिक विभाग को, कुल सचिव राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है और विवि में उसे प्रतिनियुक्ति पर लगाया जाता है, कुल सचिव को कार्य से विरत करना नियम विरुद्ध और कुलपति के क्षेत्राधिकार से बाहर है’, ऐसे में दोनों ने ही एक-दूसरे के विरुद्ध सरकार को पत्र भी लिखे हैं।

Add Comment