*बीकानेर: पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के धरने का मामला*संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, कलेक्टर भगवती प्रसाद के साथ हुई वार्ता, वहीं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा- “हमने बातचीत कर अपना पक्ष और मांगों से अवगत करा दिया है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ओवर रुल्ड किया गया जो गलत है, साथ ही एक IAS अधिकारियों की कमेटी बनाई जाए, इस पूरे मामले में जो फैक्ट्स का अध्ययन करें, सही निर्णय करें”, DC नीरज पवन ने कहा- “सरकार सकारात्मक, सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत, सरकार तक भाटी जी की मांगें पहुंचाई जा रही है, सक्षम स्तर पर लिया जाएगा निर्णय”

Add Comment