NATIONAL NEWS

बीकानेर: बुधवार को यहां लगेंगे महंगाई राहत शिविर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बुधवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर
बीकानेर, 6 जून। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 57 का शिविर जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क, वार्ड 58 का शिविर मोतीमानस भवन फसोलाई तलाई, नत्थूसर गेट के अंदर, वार्ड 48 का शिविर श्री गंगा सादुल आचार्य, संस्कृत कॉलेज, रानी बाजार तथा वार्ड 49 का शिविर चौपड़ा कटला स्थित जिला औद्योगिक केंद्र में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक नियमित रूप से आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 28 का शिविर श्रीराम भवन, खाजूवाला के वार्ड 16 का शिविर नगर पालिका में, देशनोक के वार्ड 16 का शिविर सामुदायिक भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 27 का शिविर अंबेडकर स्कूल कर्मचारी कॉलोनी एवं वार्ड 28 का शिविर नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के गाढ़वाला एवं मालासर, लूणकरणसर के रामबाग एवं कपूरीसर, श्रीडूंगरगढ़ के ठुकरियासर एवं लिखमादेसर, कोलायत का गजनेर एवं चानी में, नोखा के गजरूपदेसर, झाड़ेली एवं चिताणा, बज्जू के जागणवाला, पूगल के कुम्हारवाला, छत्तरगढ़ के 4 एडब्ल्यूएम में, खाजूवाला के 40 केवाईडी में शिविर आयोजित होंगे।
निकिता भाटी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!