NATIONAL NEWS

बीकानेर में अपने ही परिजनों पर हत्या का मामला:नवम्बर में भाई की नहर में मिली थी लाश, अब अपने ही रिश्तेदारों पर दर्ज कराई FIR

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अपने ही परिजनों पर हत्या का मामला:नवम्बर में भाई की नहर में मिली थी लाश, अब अपने ही रिश्तेदारों पर दर्ज कराई FIR

बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में नवम्बर के पहले सप्ताह में एक युवक के नहर में कूदने के मामले में नया मोड़ आ गया है। तब आरोप था कि युवक नाबालिग लड़की को लेकर भाग रहा था और वन विभाग के कर्मचारियों को पुलिसकर्मी समझकर डर कर उसने नहर में छलांग लगा दी, जिससे युवक मौत हो गई। इसके विपरीत अब परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। छत्तरगढ़ पुलिस अब इस मामले में नए सिरे से जांच कर रही है।

छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि मृतक राजूराम का शव इंदिरा गांधी नहर में तीन नवम्बर को मिला था। उसके साथ नाबालिग लड़की थी। जिसे वनकर्मियों ने पकड़ा था। बाद में वनकर्मियों के सहयोग से परिजनों को सौंप दी गई थी। अब राजूराम के भाई विनोद जाट ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि राजूराम को इंदिरा गांधी नहर में जबरन डूबोकर मार दिया गया है। जिस पिकअप गाड़ी में नाबालिग को लाने का आरोप है, उसके लॉक भी इन्हीं लोगों ने तोड़ दिए थे। तीन लाख बीस हजार रुपए भी गाड़ी में थे जो आरोपी उठाकर ले गए।

इन पर दर्ज हुआ मामला
मृतक राजूराम के भाई विनोद ने जिन लोगों पर मामला दर्ज कराया है, वो सभी उनके रिश्तेदार ही है। इनमें कांशीराम जाट, पालाराम जाट, रामलाल जाट, रमेश, सुनील और सुदेश कूकणा को आरोपी बनाया गया है। ये श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ के रहने वाले हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!