- आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानों के तहत आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज । • गिरफ्तार अभियुक्तो से पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ
बीकानेर।श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री दीपक शर्मा अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत नगर के निकट सुपरविजन में श्री सुरेश कस्वां पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर व श्री कुलदीप सिंह पुनि प्रभारी डीएसटी की टीम ने अवैध हथियार की घर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध शख्स हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घूमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लड़को को हथियार सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगों के पास अवैध हथियार है जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त विश्वसनीय सूचना को डॉएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्मों के बारे में जानकारिया जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ लोगों के पास अवैध हथियार है।
विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि गुडडू निवासी सर्वोदया बस्ती जो अवैध हथियार लिये हुए शिवजी मंदिर के पास लालगढ़ रेल्वे ग्राउण्ड बीकानेर के पास घूम रहा है, जिस पर जिला विशेष टीम व मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी सुरेश कुमार पुनि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए सदिग्ध शक्स गुडडू को मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से दो अवैध पिस्टल बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। उक्त कार्यवाही में श्री कानदान हैडकानि की विशेष भूमिका रही।
वहीं दूसरे मामले में विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि हैदर अली निवासी मुट्टो का बास जो अवैध हथियार लिये हुए बजरंग घोरा घूम रहा है, जिस पर जिला विशेष टीम व मुक्ताप्रसाद नगर से श्री सुरेन्द्र कुमार सउनि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स हेदर अली को मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय दो कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। उक्त कार्यवाही में श्री सुरेन्द्र कुमार सउनि की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमो में 102 गुड्डू पुत्र जाकीर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोहर्रम चौकी के पास, ओढो का बास, सर्वोदया बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर। 03 हैदर अली पुत्र मोहम्मद सलीम जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी भिखम खा डीपो के पास भुट्टो का मौहल्ला पुलिस थाना सदर बीकानेर।
उक्त कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह, बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त, मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार व हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव शामिल रहे।

Add Comment