NATIONAL NEWS

बीकानेर में एक का पैर फिसला, दूसरा बचाने कूदा…दोनों डूबे, एक ही पल में दो घरों के चिराग बुझे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में एक का पैर फिसला, दूसरा बचाने कूदा…दोनों डूबे, एक ही पल में दो घरों के चिराग बुझे

भागीरथ जाट का बेटा रामनिवास (20) एवं नापासर थाना क्षेत्र के गुंसाईसर छोटा निवासी सुनील (17) पुत्र मुनीराम जाट दोनों खेत में बूस्टर लगाने गए थे।

एक का पैर फिसला, दूसरा बचाने कूदा...दोनों डूबे, एक ही पल में दो घरों के चिराग बुझे

एक का पैर फिसला, दूसरा बचाने कूदा…दोनों डूबे, एक ही पल में दो घरों के चिराग बुझे

बीकानेर. सूडसर. सैरुणा थाना क्षेत्र के गोपालसर गांव में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतक युवक आपस में रिश्तेदार हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक शर्मा ने बताया कि गोपालसर की रोही में श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव निवासी भागीरथ जाट व उनका परिवार खेत काश्त करता है। मंगलवार को भागीरथ जाट का बेटा रामनिवास (20) एवं नापासर थाना क्षेत्र के गुंसाईसर छोटा निवासी सुनील (17) पुत्र मुनीराम जाट दोनों खेत में बूस्टर लगाने गए थे।

खेत में बनी पानी की डिग्गी में बूस्टर लगाते समय सुनील का फैर फिसल गया, जिससे वह डिग्गी में गिर गया और डूबने लगा। रामनिवास उसे बचाने के लिए डिग्गी में कूद गया। गहराई अधिक होने के कारण दोनों डूब गए। दोनों को तैरना नहीं आता था। काफी देर तब तक जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिजन डिग्गी के पास पहुंचे। वहां का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने शोर मचाया। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर रस्सी की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैरुणा पुलिस को दी। सैरुणा पुलिस ने दोनों युवकों को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक महीने में जिले में तीसरी बड़ी घटना

13 अप्रेल को पूगल थाना क्षेत्र के आठ सीएम नाडा में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से रामूराम की 12 वर्षीय बेटी वसुंधरा, दीवानाराम का 11 वर्षीय बेटा बुकलराम एवं नौ वर्षीय बेटी आरती की मौत हो गई थी। यह बच्चे बकरियां चराने गए थे। पानी की डिग्गी में उतरे थे, जब डूब गए। 21 अप्रेल को पूगल थाना क्षेत्र के गांव नाडा के चक सात सीएम में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से मनोहरसिंह की 10 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कंवर एवं करणीसर भाटियान निवासी डूंगरसिंह के 12 वर्षीय बेटे सवाईसिंह की मौत हो गई थी। यह दोनों बकरियां चराने गए थे। पानी पीने के लिए डिग्गी में उतरे, तब एक का पैर फिसल गया। उसे बचाने के चक्कर में दोनों डूब गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!