NATIONAL NEWS

बीकानेर में कच्छा गैंग सक्रिय:मरुधरा कॉलोनी में डॉक्टर के घर 6 बदमाशों ने किया चोरी का प्रयास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कच्छा गैंग सक्रिय:मरुधरा कॉलोनी में डॉक्टर के घर 6 बदमाशों ने किया चोरी का प्रयास

सोशल मीडिया में भी बदमाशों की वीडियो फुटेज डालकर आमजन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।  - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया में भी बदमाशों की वीडियो फुटेज डालकर आमजन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई। 

बीकानेर में चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब बाहरी गैंग भी अपनी सक्रियता दिखाने लगे हैं। नागणेचेजी मंदिर के पास मरू धरा कॉलोनी में सोमवार रात करीब डेढ़ बजे एक डॉक्टर के घर 6 बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। डॉक्टर के घर हुई जाग के बाद वे वहां से पैदल ही चले गए। इनमें से कुछ बदमाशों ने कच्छे पहन रखे थे, वहीं कुछ ने अपनी पैंट ऊपर कर रखी थी।

अधिकतर बदमाशों ने अपने चेहरे भी कपड़े से बांध रखे थे। घटना की सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाने के हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी ने बताया कि बदमाशों की हरकत डॉक्टर के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के तुरंत बाद सभी बीट कांस्टेबल और नाइट ड्यूटी में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था। वहीं सोशल मीडिया में भी बदमाशों की वीडियो फुटेज डालकर आमजन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।

गंगाशहर से दो बाइक चोरी : उधर गंगाशहर में भी दो बाइक चोरी होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने मरुधरा कॉलोनी में लोगों के घरों में रेकी करने के बाद गंगाशहर में दो बाइक चुराई है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने भी सभी एसएचओ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!