देखे विडियो लाइव https://fb.watch/iRCxT2HgIQ/
बीकानेर।काउंटर टेररिज्म के लिए बीकानेर में पहली बार ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो और साइक्लोन जैसा ऑपरेशन चलाया गया।
इस ऑपरेशन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गारद(एनएसजी) के करीब 130 कमांडो के दिल्ली से आए दल ने शहर के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को कुचलने का अभ्यास प्रारंभ किया। आज की कार्यवाही में म्यूजियम कलेक्ट्रेट सहित सिविल लाइंस एरिया में इस मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में ड्रोन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऑपरेशन से पूर्व ड्रोन ने पूरे इलाके को अपने सर्विलेंस में ले लिया।
एनएसजी के ये कमांडो आतंकियों के सपनों को नेस्तनाबूद करने हथियारों सहित मैदान में उतरे और अपनी जाबाजी दिखाते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में स्पेशल एक्शन ग्रुप, स्पेशल रेंजर ग्रुप तथा स्पेशल कंपोजिट ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह ऑपरेशन ग्रुप कमांडर,बीकानेर पुलिस के आई जी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्विनी गौतम के संयुक्त नेतृत्व में हुआ। जिसमे फोरेंसिक साइंस लैब ने भी भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के साथ अन्य सेनाओं का युद्धाभ्यास होता रहता है परंतु शहरी क्षेत्र में इस प्रकार का काउंटर टेररिज्म युद्धाभ्यास पहली बार किया गया है ।आगामी 25 फरवरी से बीकानेर में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव आयोजित होने जा रहा है जिसमें उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीकानेर पधारने वाली है जिसको देखते हुए इस प्रकार के ऑपरेशन को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है । इसके साथ ही सीमा क्षेत्र होने के चलते इस प्रकार का ऑपरेशन बहुत महत्व रखता है।
उल्लेखनीय है कि एनएसजी ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो और ऑपरेशन साइक्लोन लॉन्च कर आतंकियों का सफाया कर चुका है। इस दौरान 900 से ज्यादा कमरों की तलाशी ली गई थी तथा कुल 9 आतंकियों को मार गिराने और 600 से ज्यादा लोगों को बचाने में एनएसजी कामयाब रही थी। इसके अलावा भी एनएसजी ने कई बड़े ऑपरेशन किए हैं। बीकानेर में इस अभ्यास के जरिए शहरी क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना भी जागेगी। उन्हें इस बात का भरोसा मिलेगा कि एनएसजी है तो हम सुरक्षित हैं।









Add Comment