NATIONAL NEWS

बीकानेर में जल निकासी की खुली पोल, उफने नाले, जगह-जगह जल भराव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जल निकासी की खुली पोल, उफने नाले, जगह-जगह जल भराव

घंटों सड़कों और गली-मोहल्लों में एकत्र रहा बारिश व नालों का पानी 

जल निकासी की खुली पोल, उफने नाले, जगह-जगह जल भराव

अंचल में बारिश ने रविवार को नगर निगम की बरसाती जलनिकासी की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। नालों की सफाई पिछले साल भी नहीं की गई थी। ऐसे में पूरी तरह जाम पड़े हैं। शहर में बारिश के पानी से सभी नाले उफान पर आ गए। नालों की गंदगी व कचरा सड़कों पर फैल गया। बारिश के घंटों बाद भी कई सड़कों व मुख्य मार्गों से पानी की निकासी नहीं हो पाई। पुरानी गिनाणी, इंदिरा कॉलोनी, गंगाशहर के नीचले इलाकों समेत कच्ची बस्ती क्षेत्रों में पानी भरने से लोग परेशान रहे। बारिश के दौरान आए तुफान से कई जगह पेड़ और बिजली के पोल भी गिर गए। विद्युत आपूर्ति कई इलाकों में दोपहर से देर रात तक ठप रही।


पानी से वाहन बंद, आमजन परेशान
जैसलमेर मार्ग हाइवे पर बारिश का पानी सड़क पर भरने से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। दिनभर यहां वाहनों का जाम लगता रहा। जूनागढ़ के पास भी सड़क पर पानी भरने से वाहन निकलने में परेशानी हुई। कई जगह दुपहिया वाहन बंद हो गए। सड़कों पर पानी भरा होने पर लोगों ने रास्ते बदले, छोटी-छोटी गलियों से होकर निकलने की कोशिश की। परन्तु वहां भी जलभराव के चलते दिक्कत हुई।

सीवर मेनहॉल भी उफान पर

नाला जाम होने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर सीवर चैंबरों के मेनहॉल से पानी बाहर निकलता रहा। जो सड़कों पर फैलकर परेशानी बढ़ाता रहा। नाला सफाई के साथ-साथ सीवर सफाई कार्य ठीक से नहीं कराया होने से लोग परेशान हो रहे है।


यहां पर जलभराव की समस्या विकट
गजनेर रोड पर भुट्टा चौराहा से गजनेर रोड आरओबी तक बरसात के दौरान पानी भर गया। पुलिस लाइन रोड, पुरानी गिन्नाणी में कई सड़कों व गलियों, नगर निगम रोड, जूनागढ़ के आगे, सूरसागर के पास, कलक्टर कार्यालय के आगे, पीबीएम अस्पताल परिसर, ट्रोमा सेंटर के आगे, तुलसी सर्कल, नगर निगम भंडार रोड, स्टेशन रोड, नोखा रोड, गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर में बरसात से पानी ज्यादा भरा है। गंगाशहर चांदमल बाग पंपिंग स्टेशन बंद होने से नालों का पानी शहर से बाहर नहीं जा रहा है।

पेड़ गिरे, पोल टूटा, छप्पर उखड़ा
बारिश के दौरान बड़े व पुराने पेड़ भी उखड़कर सड़कों पर गिर गए। एक स्थान पर विद्युत पोल टूट गया। म्यूजियम सर्कल पर बारिश के दौरान एक पेड़ गिरा। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया। निगम उद्यान प्रभारी सुनील जावा के अनुसार गिरे पेड़ को जेसीबी से हटाया गया। भाजपा नेता जेपी व्यास के अनुसार एमएम ग्राउंड के पास भैरव मंदिर के नजदीक एक पुराना पेड़ गिर गया। वहीं एक विद्युत पोल भी टूट गया। राजीव गांधी तरणताल में लगा छप्पर भी तेज हवाओं के कारण गिर गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!