NATIONAL NEWS

बीकानेर में जिले में साढ़े सत्रह लाख मतदाता, 1579 मतदान केन्द्र तय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जिले में साढ़े सत्रह लाख मतदाता, 1579 मतदान केन्द्र तय

बीकानेर. मतदान केंद्रों के पुनर्गठन एवं नए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदाता ईआरओ नेट पोर्टल के आधार पर 12 जून तक जिले में 17 लाख 52 हजार 623 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 9 लाख 25 हजार 408 पुरुष, 8 लाख 27 हजार 195 महिला तथा 20 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।जिले में 1 हजार 579 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कलक्टर ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों के अभिकर्ता नियुक्त करने की बात कही।

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त को होगा। दावे और आपत्तियां 31 अगस्त तक लिए जाएंगे। इसके बाद 12 और 26 अगस्त को मतदाता सूचियों का पठन ग्राम सभाओं में किया जाएगा।

13 और 27 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 सितंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर 29 सितंबर को पूरक सूची का मुद्रण होगा। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

प्रमोद जैन भाया पहुंचे बीकानेर, गौशाला संचालकों से की चर्चा
बीकानेर.

राज्य के गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया सोमवार को बीकानेर पहुंचे। बीकानेर पहुंचने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। नितिन वत्सस के अनुसार इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, कोषाध्यक्ष रवि पारीक, महासचिव मनोज किराडू, अनिल सारडा नित्यानंद पारिक अभिषेक पंवार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

मंत्री प्रमोद जैन भाया गजनेर रोड िस्थत गंगा जुबली गौशाला पहुंचे। यहां गौशाला संचालकों से चर्चा की। उन्होंने गौशालाओं, गौवंश को लेकर चलाई जा रही योजनाओं, अनुदान, दी जा रही सुविधाओं आदि की जानकारी दी। गौशाला संचालकों से उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान गौशाला संचालकों की ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपे गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!