
बीकानेर। बीकानेर में डेंगू सस्पेक्टेड केस मिलने के बाद स्वास्थ्य दल द्वारा सक्रियता से पड़ताल की गई। स्वास्थ्य दल द्वारा शनिवार को डेंगू सस्पेक्टेड केस की पीबीएम अस्पताल व घरों में जांच की गई।
इस अभियान के तहत हनुमान हत्था, नया शहर थाना के पीछे एवं नथूसर बास स्थित घरों में एंटी लारवा एक्टिविटी व समझाईश की गई । इस दौरान किसी भी घर में डेंगू के एडीज मच्छर एवं लारवा नहीं पाए गए। जिसके चलते फिलहाल बीकानेर डेंगू के भय से मुक्त है।
इस गतिविधि में मॉस्किटो डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ अनिल वर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता एवं एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह उपस्थित रहे।













Add Comment