NATIONAL NEWS

बीकानेर में फिर से भूकंप के झटके:रात दस बजे से डर के मारे लोग घरों से बाहर निकले

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में भूकंप के झटके:रात दस बजे डर के मारे लोग घरों से बाहर निकले

बीकानेर9 घंटे पहले

बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद पवनपुरी क्षेत्र में लोग घरों से बाहर आ गए। - Dainik Bhaskar

बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद पवनपुरी क्षेत्र में लोग घरों से बाहर आ गए।

दिल्ली एनसीआर सहित देश के अनेक हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के झटके सहन हुए तो बीकानेर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने इन झटकों को महसूस किया। कई क्षेत्रों में तो लोग अपनी बिल्डिंग से बाहर आ गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के झटके सहन करने की सूचना दी।

बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ तो वो घर से बाहर निकल आए। कॉलोनी के लोगों ने एक दूसरे को आवाज देकर घर से बाहर निकाला, ताकि दोबारा भूकंप का बड़ा झटका लगे तो सुरक्षित रह सके। हालांकि एक बार के बाद दोबारा भूकंप महसूस नहीं हुआ। इसके अलावा कीर्ति स्तम्भ, जवाहर नगर, मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र में भी लोगों ने भूकंप का झटका महसूस होना बताया है। बीकानेर में कहीं से किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

पहले भूकंप, फिर बारिश
ये संयोग ही रहा कि पहले भूकंप के झटकों का अहसास हुआ और इसके ठीक बाद बारिश शुरू हो गई। रात सवा दस बजे शुरू हुई बारिश बारह बजे तक रुक-रुककर होती रही। तेज गर्जना के साथ हुई बारिश ने लोगों को एक बार तो भयभीत कर दिया। आशंका जताई जा रही थी कि देर रात बारिश और तेज हो सकती है। हालांकि बारिश बारह बजे तक थम गई थी। भूकंप के झटकों के बाद बादलों का गरजना काफी भयावह रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!