NATIONAL NEWS

बीकानेर में बुधवार को कोरोना वैक्सीन का मेगा अभियान :: बीकानेर के 467 बूथों पर लगभग एक लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बीकानेर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर में बुधवार 8 सितंबर को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन का महा अभियान चलाया जाएगा। इस संदर्भ में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ पी चाहर ने बताया कि बुधवार को एक लाख लोगों को कोरोना टीका लगाने की योजना के तहत वैक्सीन का मेगा अभियान आयोजित किया जा रहा है ।जिसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलकर पूर्ण तैयारी कर ली गई है। इस हेतु शहर में 111 तथा गांव में 356 बूथ सहित संपूर्ण जिले में 467 बूथ स्थापित किए गए हैं ।उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रति जनता में जागरूकता लाने और वैक्सीनेशन को एक आंदोलन का रूप देने के लिए यह मेगा अभियान चलाया जा रहा है ।इसके लिए सभी अस्पतालों एवं डिस्पेंसरी सहित अनेक भवनों को भी चिन्हित कर बूथ बनाए गए हैं। लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता एवं रुचि जागृत करने हेतु घर-घर सर्वे एवं समझाइश भी किया जा रहा है ताकि वह बीमारी की गंभीरता को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं।
कोरोना की तीसरी लहर संबंधी तैयारियों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में हर सीएचसी तथा पीएचसी में 20-20 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही हर सीएचसी में 15 से 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ।इसके अलावा जिले में 20 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं जिनमें से लगभग आठ ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है तथा आगामी 15 तारीख तक अन्य प्लांट भी सुचारू रूप से कार्य प्रारंभ कर देंगे। इसके साथ ही तीसरी लहर से बचाव हेतु निकू पीकू वार्ड सहित पीडियाट्रिक वार्ड में 25 25 बेडों की व्यवस्था की गई है ।साथ ही बीकानेर के पुरानी पीबीएम अस्पताल में सौ ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। मेडिसिन विंग स्थापित किया गया है। युवराज फाउंडेशन द्वारा भी मदद करते हुए आईसीयू के सौ बैड तैयार करवा लिए गए हैं तथा प्रत्येक पीएससी में 10 ऑक्सीजन बेडों की भी व्यवस्था की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!