NATIONAL NEWS

बीकानेर में राइट टू हेल्थ के खिलाफ प्रदर्शन, कैंडल मार्च रैली व धरना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 23 मार्च। राजस्थान सरकार की ओर से पारित किए गए राइट टू हेल्थ अधिनियम के खिलाफ गुरुवार को बीकानेर जिले की विभिन्न निजी अस्पतालों के चिकित्सकों, पी.बी.एम.अस्पताल के रेजीडेंट चिकित्सक मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ व लैब टेक्निशियन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बीकानेर इकाई के सदस्यों ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सामने लगातार 6 दिन धरना दिया । गुरुवार शाम को कैंडल मार्च रैली निकाल कर अधिनियम का विरोध किया। रैली सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस पी.बी.एम. परिसर के मार्ग से गंतव्य स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।अखिल राजस्थान प्राइवेट चिकित्सक संघर्ष समिति की बीकानेर इकाई के तत्वावधान में निकली रैली में शामिल चिकित्सकों ने राइट टू हैल्थ अधिनियम की प्रतियां फाड़ी तथा जलाई और राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे बाजी की। रैली में महिला चिकित्सकों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया तथा गर्म जोशी से सरकार व राइट टू हेल्थ बिल को जन व चिकित्सकों और चिकित्सालयों के विरुद्ध बताते हुए नारे बाजी की। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सामने धरना स्थल से रवाना हुई रैली में पी.बी.एम. अस्पताल के बड़ी संख्या में रेजीडेंट चिकित्सक, केमिस्ट, नर्सिंगकर्मी, लैब संचालकों व उनके स्टाॅफ ने राइट टू हैल्थ अधिनियम का रैली में शामिल होकर पुरजोर विरोध किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!