एक दिन बीकानेर पुलिस के साथ बिता कर समझें युवा , पुलिस का जीवन: एसपी तेजस्विनी गौतम
बीकानेर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी गण संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा, सीजेएम कीर्ति सिंघमार,
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर यादव, केंद्रीय कारागार बीकानेर जेल अधीक्षक आर अनंतएश्वर, सीईओ सदर आरपीएस शालिनी बजाज, सीईओ सिटी आरपीएस दीपचंद सहारण सहित जिले के समस्त थानाधिकारी मौजूद रहे।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रेल को मनाया जाएगा। इससे पूर्व आज चार दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। जिसमें सीओ सदर शालिनी बजाज आरपीएस मुकेश शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर उपस्थित जिला न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से आमजन में पुलिस के प्रति सकारात्मक माहौल का निर्माण होता है उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की आशा जताई।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि स्थापना दिवस के सिलसिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत युवाओं के लिए निबंध प्रतियोगिता, थाना विजिट स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पुलिस के कार्यों की महत्ता को समझे। उन्होंने कहा कि युवाओं को थाना विजिट कराने का उद्देश्य यही है कि कुछ समय युवा पुलिस के साथ गुजारे तथा पुलिस की कार्यप्रणाली का आकलन करें।उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम संपूर्ण राजस्थान में डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य आमजन को पुलिस के साथ जोड़ना है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 16 अप्रैल को बीकानेर पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में ऊंट टुकड़ी द्वारा पुलिस लाइन मैदान में परेड की जाएगी।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदर शालिनी बजाज ने अपने गीत से जहां श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही विभिन्न पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में कलाकार आकांक्षा भोजक, भवाई नृत्य कलाकार शहनाज ने पैर थिरकाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
Add Comment