NATIONAL NEWS

बीकानेर में राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ: आत्मरक्षा से राष्ट्र उत्थान में महिलाओं की भूमिका तक का प्रशिक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अखिल भारतीय संगठन राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में बहनों के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण वर्ग आगामी 4 जनवरी 2025 तक चलेगा।
लक्ष्मीबाई केलकर द्वारा स्थापित इस संगठन का उद्देश्य महिलाओं को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना है। यह संगठन आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है और हर वर्ष हजारों बहनें इससे प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होती हैं।
बीकानेर विभाग के बीकानेर, नोखा और खाजूवाला खंडों से 14 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की बहनों ने इस प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लिया। इस आयोजन में विस्तारिकाओं और प्रवासी कार्यकर्ताओं ने सघन प्रवास कर खंड स्तर की बहनों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस प्रशिक्षण वर्ग में बहनों को आत्मरक्षा, मानसिक दृढ़ता और बौद्धिक विकास का प्रशिक्षण दिया गया। विभागीय कार्यवाहिका चंद्रकला चौधरी और महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने बताया कि यह प्रशिक्षण बहनों के आत्मबल और राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करने में सहायक होगा।
वर्गाधिकारी श्रीमती मोनिका गौड़ और वर्ग कार्यवाहिका श्रीमती सावित्री लदरेचा ने इस वर्ग का संचालन किया। अध्यक्ष के रूप में डॉ. रेखा आचार्य और अतिथि वक्ता के रूप में श्रीमती अनुराधा सक्सेना मौजूद रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती प्रीति गोयल ने विचार साझा किए।
राष्ट्र सेविका समिति की इस पहल से महिलाओं के सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!