GENERAL NEWS

*बीकानेर में लगातार दो बड़ी पुलिस कार्रवाई, अफीम और हेरोइन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार*

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*बीकानेर में लगातार दो बड़ी पुलिस कार्रवाई, अफीम और हेरोइन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार*

बीकानेर जिले में अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान और एसपी कावेन्द्र सागर के नेतृत्व में की गई दो अलग-अलग कार्रवाईयों में पुलिस ने 5 किलो 200 ग्राम अफीम और 980 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इन कार्रवाइयों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आईजी ओम प्रकाश पासवान की स्पेशल टीम ने पहली कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अफीम स्विफ्ट कार की ब्रेक लाइट के अंदर छुपाई गई थी। इस ऑपरेशन को एसआई नवनीत और हेड कांस्टेबल विमलेश बिजारणिया की टीम ने अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक बिश्नोई और राजूराम के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि अफीम मणिपुर से भेजी गई थी और इसे अनूपगढ़ में डिलीवर किया जाना था। अफीम का यह खेप नरेंद्र बिश्नोई नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जो बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नरेंद्र बिश्नोई पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
दूसरी बड़ी कार्रवाई बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम और खाजूवाला थाने की संयुक्त टीम ने की। इस ऑपरेशन में करीब 6 करोड़ रुपये मूल्य की 980 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसमें पुलिस ने 10BD के निवासी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।
यह खाजूवाला क्षेत्र में हेरोइन के खिलाफ की गई लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। डीएसटी और खाजूवाला पुलिस की इस कार्रवाई को डीएसपी अमरजीत चावला के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और हेरोइन के नेटवर्क को खंगालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!