गंगाशहर नागरिक परिषद्, गंगाशहर द्वारा
सेटेलाईट अस्पताल में 20 बेड भेंट
गंगाशहर 17 नवम्बर। गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा पवन अग्रवाल के कर कमलों से गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में 20 बेड, मय गद्दे, तकिये अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मुकेश बाल्मिकी व नर्सिंग अधीक्षक मोहन मोदी को भेंट किये।
इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. मुकेश बाल्मिकी ने कहा कि वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के कारण रोगियों को ड्रिप आदि लगानी पड़ती है। वर्तमान में वार्ड में बेड पर दो-दो रोगियों को लेटाना पड़ता है। फिर भी लम्बी कतारें लगती है। अतः अस्पताल के प्रथम सतह के वार्ड को सोमवार से चालू कर रहें है। इस वार्ड में 20 बेड गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा उपलब्ध हो जाने से बहुत सुविधा हो गई है। जतनलाल दूगड़ ने अस्पताल में सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने वाले सभी सौजन्यदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहन मोदी, निमित सक्सेना के साथ ही गंगाशहर नागरिक परिषद्, गंगाशहर इकाई के चेयरमेन जतनलाल दूगड़, सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चैपड़ा, आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Add Comment