बीकानेर में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर “टीका रथ” और “बाइक टीका एक्सप्रेस” का शुभारंभ बीकानेर। बीकानेर में व शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन अभियान की सफलता हेतु जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग का एक और नवाचार प्रारंभ किया गया। इस हेतु जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर टीका रथ और बाइक टीका एक्सप्रेस का शुभारंभ जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से विशेष बातचीत में कहा कि बीकानेर में प्रथम डोज के 94 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज के 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है । प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ध्येय के तहत प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसको देखते हुए केयर इंडिया संस्थान के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे लोगों के टीकाकरण हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जो लोग टीका लगवाने नहीं आ सकते उनके लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों हेतु टीकाकरण के लिए यह व्यवस्था प्रारंभ की गई है।इसके अंतर्गत शहर के अंदरूनी इलाकों में जहां बड़ी गाड़ियां नहीं भेजी जा सकती वहां मोटरसाइकिलों इत्यादि की व्यवस्था टीकाकरण के लिए की गई है । बीकानेर सीएमएचओ बीएल मीणा ने इस दौरान बताया कि केयर इंडिया संस्थान द्वारा वंचित लोगों के टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र में 8 मोटरसाइकिलें तथा ब्लॉक स्तर पर 6 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इन गाड़ियों के माध्यम से वंचित व्यक्तियों को डोर टू डोर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। आने वाले दिनों में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा की गई तैयारियों के विषय में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि विभाग पूर्णतया सतर्क तथा इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर सभी तैयारियां कर ली गई है।











 
							 
							

Add Comment