NATIONAL NEWS

बीकानेर में संदिग्ध लोगों के ठहरने की सूचना पर पुलिस ने की छापामारी, एक गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

संदिग्ध लोगों के ठहरने की सूचना पर पुलिस ने की छापामारी, एक गिरफ्तार
बीकानेर । शहर के जेएनवीसी व गंगाशहर थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के ठहरे होने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में दो जगह दबिश दी गई। जेएनवीसी एसएचओ महावीर बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने पवनपुरी स्थित चाय कैफे में दबिश दी, जहां पर गतिविधियां पाई गई। पुलिस ने इस संबंध में पंचमुखा मंदिर क्षेत्र निवासी कैफे संचालक बालकिसन पुत्र पीरूराम माली से पूछताछ की तो वह उलझने लगा। पुलिस के साथ बहस करने पर उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
डेढ़ घंटे चला सर्च अभियान
एएसपी बुड़ानिया ने बताया कि गंगाशहर एसएचओ नवनीत सिंह व उनकी टीम ने सुजानदेसर स्थित गंगा रेजीडेंसी में सर्च अभियान चलाया। करीब डेढ़ घंटे चले सर्च अभियान में कोई भी संदिग्ध नहीं मिला।
व्यापारियों ने एसपी से की थी शिकायत
शहर के व्यापारियों ने पिछले दिनों शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में देह व्यापार व अनैतिक काम होने का संदेह जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि हीरालाल मॉल स्थित एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होने की आशंका जताते हुए बंद कराने की गुहार लगाई थी। व्यापारियों ने बताया कि स्पा सेंटर देररात तक खुला रहता है। सेंटर के संचालक अपने फायदे के लिए नवयुवकों और युवतियों को गलत रास्ते की और धकेल रहे है। जिससे मॉल पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। कोटगेट पुलिस ने देररात को हीरालाल मॉल के स्पा सेंटर में दबिश दी लेकिन पुलिस को वहां पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस बैरंग लौट आई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!