बीकानेर पुलिस विभाग में सात थानों के थानाधिकारियों के तबादले किए गए है। इस सम्बंध में एसपी योगेश यादव ने आदेश दिए है। आदेशों के अनुसार सदर थानाधिकारी विकास विश्रोई को पूगल थानाधिकारी, महेश कुमार शिल्ला को पुगल से नापासर,गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सदर पुलिस थाने, नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद को जसरासर, देवीलाल को जसरासर से दंतौर, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को गंगाशहर और संजय सिंह को देशनोक से कोतवाली थाने में लगाया गया है।

Add Comment