बीकानेर। दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में संदिग्ध 4,350 लीटर घी तथा गंगाशहर में पुलिस विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई मे 2,790 लीटर घी को मौके पर सीज किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। यहां फर्म मोहनलाल आशीष कुमार के गोदाम पर पहली बार एक नए ब्रांड ज्ञान ब्रांड का घी मिला वह भी सिर्फ 15- 15 लीटर के टीन में। इसको संदिग्ध मानते हुए 4,350 लीटर घी को सैंपल लेकर मौके पर ही सीज कर दिया गया। यहां से धौलपुर फ्रेश ब्रांड के स्किम्ड मिल्क पाउडर का भी नमूना लिया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह तथा सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।
दूसरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में गंगाशहर थाना अधिकारी समरवीर सिंह की मौजूदगी में हुई। घडसीसर रोड पर मोहन टावर के सामने पुलिस द्वारा एक संदिग्ध घी के गोदाम को सीज किया गया था जिसे मालिक विकास चौरडिया के प्रतिनिधि के सामने खोला गया। यहां मौजूद 2,610 लीटर सिद्धि प्रीमियम ब्रांड तथा 180 लीटर नटराज ब्रांड के घी को मौके पर ही नमूना लेकर सीज कर दिया गया। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा जिसके परिणाम अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
विजुअल्स
Add Comment