NATIONAL NEWS

बीकानेर में हिन्दू धर्मयात्रा:नववर्ष पर हिन्दू संगठनों की ओर से धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से रवाना होगी, जूनागढ़ पर महा आरती, जगह-जगह स्वागत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में हिन्दू धर्मयात्रा:नववर्ष पर हिन्दू संगठनों की ओर से धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से रवाना होगी, जूनागढ़ पर महा आरती, जगह-जगह स्वागत

बीकानेर27 मिनट पहले

बीकानेर के एमएम ग्राउंड से धर्म यात्रा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। ये यात्रा शहरी परकोटे के भीतर से होते हुए शाम को जूनागढ़ पहुंचेगी, जहां महाआरती का आयोजन होगा। धर्मयात्रा में हिन्दू संगठनों के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। खासतौर पर भाजपा नेताओं ने इस यात्रा में ज्यादा रुचि दिखाई है, वहीं कांग्रेस नेता भी जगह-जगह यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। यहां तक कि कई मुस्लिम समुदाय के लोग भी यात्रा का स्वागत करते रहे हैं।

हिन्दू जागरण मंच की ओर से हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन निकलने वाली इस यात्रा को एमएम ग्राउंड से रवाना किया जाएगा।यहां से ईदगाह बारी के आगे से होते हुए नत्थूसर गेट, वहां से बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों का चोक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर होते हुए केईएम रोड से जूनागढ़ तक पहुंचेगी। करीब दस किलोमीटर लंबे इस सफर में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। यात्रा का स्वागत करने के लिए पग-पग पर लोग तैयारी करके बैठे हैं। कहीं फूलमालाओं से स्वागत होगा तो कहीं खान-पान का स्वागत सत्कार होगा। हिन्दू जागरण मंच के जेठानन्द व्यास इस यात्रा की अगुवाई करते आए हैं। जेठानन्द व्यास के निर्देशन में ही यात्रा का संचालन होता है।

पुलिस की तैयारी पूरी

उधर, यात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए बीकानेर पुलिस ने भी कमर कसी हुई है। यात्रा के एमएम ग्राउंड से रवाना होने से जूनागढ़ पहुंचने तक आठ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी नजर रखेंगे। किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसलिए ड्रोन से नजर रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में घरों की छतों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी हुई है। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सबसे पहले इन्हीं संदिग्धों को दबोचा जाएगा।

समय से पहले रास्ता बंद

पुलिस ने एमएम ग्राउंड के आगे समय से पहले ही रास्ता बंद कर दिया। यात्रा तीन बजे शुरू होना तय था जबकि एक बजे के आसपास ही रास्ता बंद कर दया गया। ऐसे में गजनेर रोड से शहर की ओर आने वाले वाहनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पोस्टर युद्ध भी छिड़ा

धर्मयात्रा में अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए पोस्टर युद्ध भी शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने एक बार फिर हॉर्डिंग्स को पाट दिया है। जगह-जगह हॉर्डिंग्स व बैनर के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भ्ज्ञी किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!