बीकानेर रानी बाजार स्थित मोहन क्वार्टर्स में घर के सामने से दुपहिया वाहन चोरी
बीकानेर। रानी बाजार स्थित मोहन क्वार्टर में घर के सामने से आज शाम एक दुपहिया वाहन चोरी हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन क्वार्टर्स निवासी गुलशन मेंहदीरत्ता के घर के सामने से कोई दुपहिया वाहन काले रंग की एक्टिवा नंबर RJ07 SK2251 कोई घर के सामने से शाम 4 से 7बजे के बीच ले गया। उनके पुत्र ने कोटगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की पर पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर कल आकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Add Comment