
बीकानेर ।व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू की अनुशंसा पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने दीपावली पर हो रही अनगिनत भीड़ की सुरक्षा हेतु सभी थानो मे अग्निशमन यंत्र सिलेंडर ट्रैफिक सीओ दीपचंद तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण को सौंपे। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया कि शिवरतन अग्रवाल “फन्ना बाबू” ने इस हेतु आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया।इस अवसर पर अतिथि गुमान सिंह राजपुरोहित ने कहा दीपावली पर्व पर सभी तरह की दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने अग्निशमन यंत्र सिलेंडर आम जनता के लिए उपलब्ध कराये,यह बेहद सराहनीय है।
सी ओ दीपचंद एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव दीपक पारीक ने बताया कि फायर एक्सटिंग्विशर आग से बचाव के एक आधुनिक तरीका है। इसकी सहायता से छोटी मोटी आग को आसानी से बुझाया जा सकता है या नियंत्रित किया जा सकता है।फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का आपातकाल स्थितियों में प्रयोग किया जाता है। सामान्य तौर पर अग्निशामक यंत्र ,प्रेशर वेसल सिलेंडर में होता है जिसमें एक पदार्थ रहता है। उसे आग पर छोड़ने से आग को बुझाने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण,प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी,मक्खन लाल अग्रवाल सहित मनीष राजपुरोहित उपस्थित थे।
Add Comment