बीकानेर: संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटका मिला युवक का शव
बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत करणी इंडस्ट्रियल एरिया में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरु के सांडवा के रहने वाले 22 वर्षीय संजय सिंह करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया के एच ब्लॉक में किराए के मकान में रहता था। आज उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला तथा युवक के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे। आज सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी की संजय सिंह ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा युवक के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे कर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका पोस्टमार्टम करा के शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। मामले का पता लगते ही खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य हाजी जाकिर, शोएब भाई वही सहयोग रहा है असहाय सेवा संस्थान के सदस्य
राजकुमार खड़गावत ताहिर हुसैन अब्दुल सत्तार रमजान अली मोहम्मद जुनेद आदि मौके पर पहुंचे।
Add Comment