NATIONAL NEWS

बीकानेर:: सांप्रदायिक सद्भाव अभियान के तहत अखिल भारतीय महिला परिषद दिल्ली और बीकानेर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय में ऑल इंडिया विमेन कॉन्फ्रेंस का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। सांप्रदायिक सद्भाव अभियान के तहत अखिल भारतीय महिला परिषद दिल्ली और बीकानेर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय में ऑल इंडिया विमेन कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रताप सभागार में किया गया। कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने बीकानेर पधारी ऑल इंडिया विमेन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षा श्रीमती शीला काकेड़ा ने कहा कि संस्थान द्वारा पिछले 94 वर्षों से महिलाओं की शिक्षा, वृद्ध महिलाओं के उद्धार तथा वर्किंग विमेन हेतु विभिन्न कार्य आयोजित किए जा रहे हैं। संगठन की संपूर्ण देश में 500 शाखाएं हैं जिसके लगभग एक लाख से अधिक सदस्य हैं। यह संगठन महिलाओं में अवेयरनेस फैलाने के साथ पर्यावरण अवेयरनेस, लीगल अवेयरनेस, किशोरावस्था इत्यादि से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करता रहा है ।उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल से कम्युनल हार्मनी के लिए इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता रहा है तथा इसके माध्यम से महिलाओं के भारत की राष्ट्रीय एकता अखंडता तथा सद्भाव में योगदान से युवा पीढ़ी को जोड़ा जाता रहा है।
कांफ्रेंस के सह संयोजक बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय में विमेन सेल की संयोजिका डॉ सोनू शिवा ने कहा कि इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस सांप्रदायिक सद्भाव में महिलाओं की महती भूमिका एवं योगदान को समझने का उचित माध्यम है। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में भारत भर से विभिन्न प्रतिभागी भाग ले रहे हैं तथा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भी एक सुंदर परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है।
कार्यक्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर विमेन स्टडी की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि बीकानेर में इस प्रकार का कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी महिलाओं की भूमिका को समझ सकती है तथा इस दिशा में युवा पीढ़ी को शोध की ओर प्रेरित करने का यह अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनोद कुमार सिंह ने भी भाग लिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!