बीकानेर से सीधे प्रयागराज रेल आज प्रातः बीकानेर रेलवे स्टेशन से हुई प्रारंभ
बीकानेर। प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस, बीकानेर तक विस्तार के पश्चात आज प्रथम बार बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
ट्रेन को चूरू सांसद राहुल कस्वां, बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और बीकानेर रेलवे डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, व्यवसाई मोहन सुराना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।जबकि बीकानेर सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर विधायक तथा राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान TIN विशेष बातचीत में सांसद राहुल कसवां ने कहा कि प्रयागराज से जयपुर ट्रेन के चुरू होते हुए बीकानेर तक विस्तार से इस क्षेत्र को बहुत फायदा होगा उन्होंने रेल मंत्री का शुक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश तक की कनेक्टिविटी स्थापित हुई है। बीकानेर से अजमेर तथा पुष्कर तथा लुधियाना से सादुलपुर तक की रेल सेवा के विषय में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि लुधियाना से सादुलपुर तक पैसेंजर को चुरू तक पहले बढ़वाया गया था अब इसका रतनगढ़ तक विस्तार करवाने के प्रयास जारी हैं।उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री का शुक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान के वंचित क्षेत्रों को रेल से जोड़ा गया है।रेल में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेलों में बच्चों की किडनैपिंग जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता है परंतु प्रचार प्रसार और आरपीएफ के कारण इस प्रकार की घटनाओं पर कुछ हद तक नियंत्रण पा लिया गया है।साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मौजूद महापौर सुशीला कंवर राठौड़ ने इसे बीकानेर के लिए विशेष सौगात बताते हुए कहा कि बीकानेर सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर को अन्य रेल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
व्यवसाई मोहन सुराना ने बीकानेर तक इस ट्रेन के विस्तार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि तीर्थ स्थलों को आम आदमी के लिए रेल के माध्यम से जोड़ने की रेल मंत्री की पहल अनुपम है।
पूर्व में जयपुर तक चलने वाली प्रयागराज जयपुर का अब बीकानेर तक विस्तार होने के बाद ये ट्रेन दो हिस्सों में चलेगी। ये रेल सप्ताह में 04 दिन वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी-चूरू व सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर-झुंझुंनू-लोहारू-सादुलपुर-चूरू संचालन होगा। यह रेल बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04703, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 04 दिन, प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को दिनांक 27 मई से 30 सितम्बर तक जयपुर से 12.40 बजे रवाना होकर 19.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04704, बीकानेर-जयपुर (वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी) सप्ताह में 04 दिन प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को बीकानेर से 08.15 बजे रवाना होकर 14.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
















Add Comment