NATIONAL NEWS

बीकानेर स्कूली बच्चों को स्पॉटलाइट में आने का चांस, किड्स फैशन वीक सेशन आडिशन 2 सितंबर को ! पढ़े ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्कूली बच्चों को स्पॉटलाइट में आने का चांस, किड्स फैशन वीक सेशन आडिशन 2 सितंबर को
होटल रॉयल इन पार्ट ऑफ SHPL प्रेजेंट्स KIDS FASHION WEEK SEASON 2 पॉवर्ड बाय चलाना हॉस्पिटल और जाए ई बाइक, को -पॉवर्ड बाय वंडरलैंड एंड श्री जी EV मोटर्स के सहयोग से यह प्रोग्राम बीकानेर में स्पॉटलाइट टीम द्वारा करवाया जाएगा।

स्कूली बच्चों को स्पॉटलाइट में आने का चांस, किड्स फैशन वीक सेशन आडिशन 2 सितंबर को

संस्था के फाउंडर आरव खत्री ने बताया कि इस शो का ऑडिशन राउंड 2 september 2023 को रिद्धि सिद्धि पैलेस( रानी बाजार ) में होगा।
जिसमे बच्चे अपने हुनर को एक नया रूप दे सकते है। इस ऑडिशन के बाद बच्चे अपने भविष्य का फैशन फील्ड में नवनिर्माण के सकते है।
इस राउंड में चयनित 50 बच्चो को ग्रूमिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, फैशन सेंस, टैलेंट, स्पीकिंग स्किल्स और कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए 4 दिन की क्लासेज दी जाएगी और स्पॉटलाइट टीम का यही प्रयास रहेगा की बच्चो का हौसला बढ़ाया और मंच प्रदान करे।
को फाउंडर श्री बजाज ने बताया कि बच्चो की मेहनत और टीम के सहयोग से 9 september 2023 को श्री गणेशम रिजॉर्ट में ग्रैंड फिनाले करवाया जाएगा ।
यह ग्रैंड फिनाले की थीम बीकानेर और राजस्थान की संस्कृति को प्रमोट करते हुए ये दर्शाएगा की देश उन्नति के साथ साथ अपनी संस्कृति और संस्कार को कभी न भूले।
ग्रैंड फिनाले में लड़के और लड़कियों को 1st, 2nd और 3rd के आधार पर चयनित किया जाएगा। और इसके साथ ही कई सारे अवॉर्ड्स और एक्साइटिंग प्राइजेस दिए जाएगा और सभी बच्चो को गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।
इस शो के माध्यम से स्पॉटलाइट टीम का यही प्रयास रहेगा की वो बीकानेर के ज्यादा से ज्यादा बच्चो तक पहुंच सके और उनके अंदर के हुनर को एक मंच प्रदान कर सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!