NATIONAL NEWS

बीकानेर:: स्वदेशी कानून सोसायटी द्वारा किसान भवन में गुरुवार को छटी लोक संसद का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। स्वदेशी कानून सोसायटी द्वारा बीकानेर के किसान भवन में गुरुवार को दोपहर 12बजे छठी लोक संसद का आयोजन किया जाएगा ।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता में स्वदेशी कानून सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप जाखड़ ने दी ।उन्होंने बताया कि स्वदेशी कानून सोसाइटी स्वदेशी प्रस्तावित करने का मंच है जो कि लंबे समय से स्वदेशी कानून जनहित हेतु अभियान चला रही है। जिसका मूल उद्देश्य लोगों का ,लोगों के लिए तथा लोगों के द्वारा कानून को अमलीजामा पहनाना है।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अनेक लोक संसद व जनमत सर्वे करके सोसाइटी ने कई काले कानूनों की जगह सुनहरे कानून प्रस्तावित किए हैं ।जिसमें यह माना गया की खेती मंडी और आवश्यक वस्तु कानून किसानों, बागवानों ,पशु पालकों, राशन दुकानों, मंडी व्यापारियों एवं आम लोगों के विरोधी हैं तथा इनकी जगह संगठन सुनहरी कानूनों का प्रस्ताव करता है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए बीकानेर में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे छठी लोक संसद का आयोजन किया गया है। जिसमें इन काले कानूनों की बजाय सुनहरे कानूनों पर सभी वर्गों की खुली चर्चा की जाएगी इसके पश्चात जन कानूनों का मसौदा राज्य सरकार को पेश किया जाएगा। उस विषय पर भी आमजन से राय ली जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!