बीकानेर। जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी क़ादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि जिला हज कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक हमेशा की तरह लगातार हाजियों के फार्म भरने का सिलसिला जारी रहा है। आज शनिवार को 15 फॉर्म भरे गए । अबतक कुल 45 फार्म बीकानेर हज कमेटी में हाजियों द्वारा भरवाए गए हैं। आज बीकानेर सहीत कई गांवो के लोग भी अपने आज के फार्म भरवाने राजस्थान प्रदेश हज कमेटी के सदस्य जावेद पडिहार व संयोजक अकबर अली खादी ने बताया कि जैसे ही नई गाइडलाइन आएगी वैसे वैसे सभी हाजियों को सूचना दे दी जाएगी । आज इस अवसर पर फॉर्म भरने वालों में यासीन खान लोधी, इकबाल चौहान, सैयद अख्तर अली, हाकम अली भाटी, मोहम्मद रफीक कुरैशी, परवेश शाह, अनवर अजमेरी, एन डी कादरी सहित सदस्यों ने फार्म भरवाने में सहयोग किया

















Add Comment