

बीकानेर। गुरूवार सुबह सुबह बीकानेर एसीबी ने एक रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप कर लिया है। मुक्ताप्रसाद प्रसाद नगर रोड़, सर्वोदय बस्ती स्थित स्पेशलिस्ट हेयर कटिंग सैलून में एसीबी ने धरपकड़ की है। एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि कुचोर अगुणी के पटवारी सुभाष चंद्र चालिया को कुचोर आथूनी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया हुआ था। रामसर निवासी शिवरतन ने इसी पटवार हल्के में खरीदशुदा अपनी भूमि का इंतकाल चढ़ाने के लिए आवेदन किया था। पटवारी ने इस कार्य के लिए पैसों की मांग की। परिवादी की शिकायत पर पहले सत्यापन करवाया गया था। आज आरोपी उक्त सैलून में कटिंग करवाने पहुंचा। यहीं पर पैसे का लेन-देन तय हुआ था। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के पैसे पकड़े एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
Add Comment