NATIONAL NEWS

बीकेईएसएल के उपभोक्ताओं के बिजली बिल वॉट्स ऐप पर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक और सुविधा की जल्दी शुरूआत

बीकानेर। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) बिजली बिल भेजने की सुविधा को और आसान बनाने जा रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम्पनी वाट्सएप पर मासिक बिजली बिल भेजने की शुरूआत करने जा रही है।

कम्पनी के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि वाट्सएप पर बिल भेजने से उपभोक्ताओं का न केवल समय बचेगा बल्कि बिल भी समय पर मिल सकेगा और समय पर ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। यही नहीं उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में कम्पनी के कैश काउन्टर पर जाकर बिल का भुगतान करने नहीं जाना पडेगा। बिल मिलने के बाद उपभोक्ताओं को बिल डाउनलोड करना होगा। इस बिल के साथ भुगतान का लिंक भी होगा। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार किसी भी पेमेंट गेटवे जैसे यूपीआई, पेटीएम, गुगल पे, फोन पे, ऑनलाइन व क्यूआर कोड के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वही मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराने होंगे जिस पर वाट्सएप उपलब्ध हो। यदि उपभोक्ता के वाट्सएप नम्बर वाले मोबाइल नम्बर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो उन्हें दोबारा रजिस्टर्ड कराने की जरूरत नहीं है। रजिस्टर्ड कराने के लिए उपभोक्ताओं को हेल्पलाइन नम्बर 01413532000 पर कॉल करना होगा। इसके अलावा उपभोक्ता वाट्सएप नम्बर 7230044001 पर संदेश भेजकर भी रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

चौधरी ने उपभोक्ताओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए वाट्सएप की सुविधा वाले मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा से न केवल पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकेगा बल्कि बडी मात्रा में कागज की भी बचत होगी। जो उपभोक्ता केवल वाट्सएप पर बिल चाहते है तो उन्हें बिल के साथ दिए गए लिंक वाट्सएप “ओपीटी इन” पर अपनी सहमति देनी होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!