बीजेपी-कांग्रेस की धड़कनें बढ़ाने वाला एग्जिट पोल, जानें अब नेताओं का क्या कहना ?
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों की धड़कन बढ़ाने वाले इस एग्जिट पोल के बाद कई नेताओं के बयान सामने आए। एक तरफ बीजेपी के नेता राज बदलने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता रिवाज बदलने की बाद करब रहे हैं।
जयपुर : राजस्थान में मतदान से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों की धड़कनें बढ़ा दी है। अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। वहीं कुछ एग्जिट पोल कांग्रेस को आगे बता रहे हैं। इन नतीजे के बाद सियासत में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इस दौरान एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। दोनों दल के नेता अपनी अपनी जीत के दावें कर रहे हैं।
एग्जिट पोल से अधिक सीटें मिलेगी-राठौड़
विभिन्न एग्जिट पोल ने गुरुवार को अपने नतीजे बताएं। इसमें अधिकतर एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनने के पक्ष में हैं। इन नतीजे के बाद भाजपा में आत्मविश्वास बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इधर, इन नतीजे के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी को एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से भी अधिक सीटें मिलेगी। क्योंकि कांग्रेस के खिलाफ अंडरकरंट था। इसके कारण लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ अधिक मतदान किया है।
कांग्रेस से मुक्ति चाहती है राजस्थान की जनता – बाबा बालक नाथ
एग्जिट पोल के नतीजे के बाद बीजेपी के नेताओं में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। तिजारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में जनता अब कांग्रेस से मुक्ति पाना चाहती है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश में भी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उधर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं। 3 दिसंबर को बीजेपी के पक्ष में चुनाव परिणाम देखने को मिलेंगे।
कांग्रेस ने कहा ‘रिवाज बदलेगा पर राज नहीं’
उधर, एग्जिट पोल के नतीजे के बाद कांग्रेस का भी आत्मविश्वास कम नजर नहीं आया। कांग्रेस इसको लेकर निश्चिंत है। कांग्रेस के नेताओं का दांवा हैं कि, ‘राजस्थान में रिवाज बदलेगा लेकिन राज नहीं’। उदयपुर के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसमें उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के संकेत तो यही बता रहे हैं कि ‘राजस्थान में राज नहीं रिवाज बदलने वाला है’। कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। इसी तरह मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी कांग्रेस के सरकार बनाने का दांवा किया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल पर विश्वास जताया है। हमारी सरकार बनने की संभावना अधिक है।
Add Comment