बीजेपी ने राजस्थान के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की:7 लोकसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी; 3 सांसदों के टिकट काटे, 5 नए चेहरे उतारे
जयपुर
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सीटों पर 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 3 मौजूदा सांसदाें के टिकट काट दिए गए हैं। वहीं 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। भाजपा राजस्थान की 25 में से 22 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
बोहरा, निहालचंद और नरेंद्र कुमार का टिकट काटा
बीजेपी ने जयपुर, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं के मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, झुंझनूं सांसद नरेंद्र कुमार और श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद का टिकट काटकर नए चेहरे उतारे हैं।
अजमेर और टोंक-सवाईमाधोपुर सांसदाें को किया रिपीट
बीजेपी ने 7 में से केवल 2 सीटों पर ही मौजूदा सांसदों को रिपीट किया है, बाकी पांच सीटों पर नए चेहरों को उतारा है। अजमेर से मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी और टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को फिर से टिकट दिया है।
विधानसभा चुनाव हारे भागीरथ चौधरी का टिकट बरकरार
बीजेपी ने इस बार जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया, उनमें जो हार गए, उन्हें टिकट नहीं देने की पॉलिसी अपनाई।हालांकि उसमें ढील दे दी गई। किशनगढ़ से विधानसभा चुनाव हारे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को फिर लोकसभा टिकट दिया गया है। नरेंद्र कुमार का झुंझुनूं से टिकट काटकर उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव हारने वाले शुभकरण चौधरी को दिया है।
राव राजेंद्र सिंह 2018 का चुनाव हार गए थे, 2023 में विधानसभा टिकट कटा था
राव राजेंद सिंह 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए थे। वे विधानसभा उपाध्यक्ष थे। इस बार 2023 में उनका विधानसभा का टिकट काट दिया था, शाहपुरा से उनकी जगह बेरोजगार आंदोलन से जुड़े उपेन यादव को टिकट दे दिया था। अब उन्हें जयपुर ग्रामीण से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है।
जयपुर की जगह इस बार राजसमंद से मेवाड़ राजपरिवार
राजसमंद से दीया कुमारी और जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सांसद थे। दोनों विधानसभा चुनाव जीते, दीया कुमारी डिप्टी सीएम और राज्यवर्धन उद्योग मंत्री हैं। बीजेपी ने जयपुर के पूर्व राजघराने से जुड़ी दीया कुमारी की जगह उदयपुर के पूर्व राजघराने की महिमा सिंह को टिकट दिया है। जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह की जगह राव राजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दोनों जगह राजपूत की जगह राजपूत को टिकट दिया है।
एक परिवार से दो टिकट नहीं देने का नियम तोड़ा
बीजेपी ने एक परिवार से दो टिकट नहीं देने का नियम बनाया, लेकिन उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के मामले में इसमें ढील दी है। मेवाड़ के सियासी समीकरण साधने के लिए ऐसा किया गया है। उदयपुर के पूर्व राजपरिवार से जुड़े विश्वराज सिंह मेवाड़ नाथद्वारा से बीजेपी विधायक हैं, अब उनके परिवार से ही महिमा सिंह को लोकसभा टिकट दिया है।
भाजपा की पहली लिस्ट में किसको मिला था टिकट
Add Comment