NATIONAL NEWS

बीबीएस स्कूल बीकानेर में महिला शक्ति को समर्पित कार्यक्रम ‘शक्ति’ का आयोजन, विधायिका सिद्धि कुमारी और पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित रही उपस्थित, समाज में अग्रणी महिलाओं का हुआ सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीकानेर के बीबीएस स्कूल में विशेष कार्यक्रम “शक्ति” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं की उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को समर्पित रहा, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, उद्यम और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों ने महिलाओं की सशक्त भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और उनके योगदान को सम्मानित करना समाज के प्रगतिशील होने का प्रतीक है।
विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज की रीढ़ है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं, जरूरत सिर्फ उनके प्रयासों को पहचानने और प्रोत्साहित करने की है। वहीं, पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा, समाज की तरक्की महिलाओं के बिना अधूरी है। हमें महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा।
इस कार्यक्रम में फादर मैनेजर साजू और फादर प्रिंसिपल संदीप भी मौजूद रहे। उन्होंने महिला शिक्षा और समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, उद्यम और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने भी इस अवसर पर महिला कर्मचारियों और शिक्षिकाओं को उनके योगदान के लिए सराहा।
बीबीएस में आयोजित यह कार्यक्रम समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। उपस्थित गणमान्यजनों ने ऐसी पहल को लगातार जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!