NATIONAL NEWS

बीमारी और आर्थिक तंगी ने इतना तोड़ा कि जूस में जहर मिलाकर पी गया परिवार, पति- पत्नी और बेटे तीनों की मौत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीमारी और आर्थिक तंगी ने इतना तोड़ा कि जूस में जहर मिलाकर पी गया परिवार, पति- पत्नी और बेटे तीनों की मौत

जयपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने जूस में जहर मिलाकर अपने बेटे और पत्नी को पिला दिय़ा। इसके बाद खुद भी जहर मिले हुए जूस को पी लिया। तीनों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मतृक नवीन सैन की दोनों किडनियां खराब थीं और उनके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। लिहाजा उन्होंने ऐसा गलत कदम उठा लिया।

जयपुर: आर्थिक तंगी आदमी को किस कदर तक तोड़ देती है। इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। सोचिए… साइंस में स्नातक मेडिकल की डिग्री किए हुए व्यक्ति जो लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में सक्षम होते हैं। ऐसे व्यक्ति जब आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं तो ऐसी घटनाएं समाज के लिए सोचनीय है। जयपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने जूस में जहर मिलाकर पीया और सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि स्वयं ज्यूस पीने से पहले उसने अपने बेटे और पत्नी को भी जहर मिला हुआ ज्यूस पिलाया। तीनों की मौत हो चुकी है।

आर्थित तंगी और बीमारी ने अंदर से तोड़ दिया नवीन को

यह सिर्फ एक घटना या खबर नहीं है बल्कि इंसान को अंदर तक झकझोर देने वाला हादसा है। जैसे ही लोगों ने इस खबर के बारे में जाना तो वे अंदर तक टूट गए। हर कोई यह जानकर हैरान था कि एक हंसता खेलता परिवार जो रोज पड़ोसियों से खुशी की बातें करता था। अचानक सब खत्म कैसे हो गया। हालांकि इस परिवार के मुखिया नवीन सैन की दोनों किडनियां खराब थी। इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गए थे। परिवार का गुजारा ठीक से नहीं हो पा रहा था। शायद इसी वजह से नवीन सैन ने यह कठोर कदम उठाने का दुस्साहस किया।

रविवार रात को पीया विषाख्त मिला ज्यूस

मामला जयपुर के करधनी थाना इलाके में निवारू रोड स्थित बालाजी विहार कॉलोनी का है। थाना प्रभारी उदयसिंह यादव ने बताया कि 41 वर्षीय नवीन सैन, 39 वर्षीय उसकी पत्नी सीमा सैन और 14 वर्षीय बेटे मयंक जहरीला ज्यूस पीने से मौत हुई है। रविवार देर शाम को नवीन का बड़ा बेटा अनुराग मेडिकल शॉप से घर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो उसने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर देखा गया कि नवीन, उसकी पत्नी सीमा और मयंक बेहोश पड़े थे।

ज्यूस का खाली गिलास और जहर का पाउच पड़ा मिला

थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया नवीन मूलतः झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील स्थित गांव बसावा का रहने वाला था। जयपुर में उसकी मेडिकल की दुकान थी और बालाजी विहार में उसका मकान था। चूंकि नवीन की दोनों किडनियां खराब होने की वजह से वह अक्सर बीमारी की हालत में घर पर ही रहता था। बड़ा बेटा अनुराग दुकान संभालता था। पुलिस को नवीन के घर में ज्यूस का खाली गिलास और एक विषाक्त पाउच मिला था। इससे ऐसा लगा कि शायद नवीन ने आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाया होगा। जहर मिला ज्यूस पीने से पहले उसने शायद अपने बेटे और पत्नी को पिलाया होगा। नवीन और सीमा को डॉक्टरों ने रविवार देर रात को ही मृत घोषित कर दिया जबकि मयंक ने सोमवार तो दम तोड़ दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!